कोल इंडिया ने बिजली कंपनियों को कोयले की आपूर्ति 10 फीसदी बढ़ाई

कोलकाता। बिजली क्षेत्र को कोल इंडिया द्वारा की जा रही कोयले की आपूर्ति में चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और रैक लोडिंग भी अधिक हो रही है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया, “रैक लोडिंग बढ़ाते हुए कोल इंडिया ने थर्मल पॉवर प्लांट्स (टीपीपीज) को चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में कुल 232.21 एमटी कोयले की आपूर्ति की, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 21.11 एमटी अधिक है, जो कि 10 फीसदी की वृद्धि दर है।”
समीक्षाधीन अवधि में कोल इंडिया ने रोजाना की औसत रैक लोडिंग 9.6 फीसदी बढ़ाकर 202 रैक्स कर दी है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 184.3 रैक्स थी।
यह भी पढ़ेंः Nobel Prize 2018: इन तीन वैज्ञानिकों को मिला भौतिकी का नोबेल पुरस्कार
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “मॉनसून में सामान्यत: हमारा उत्पादन घट जाता है, लेकिन इसके बावजूद हमने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान उत्पादन में 5.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।”
कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में कुल 5.3 एमटी कोयले की बिजली संयंत्रों को आपूर्ति की।
The post कोल इंडिया ने बिजली कंपनियों को कोयले की आपूर्ति 10 फीसदी बढ़ाई appeared first on Live Today | Live Online News & Views.