सलमान संग फिल्म कर रहीं कटरीना
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ पिछले दिनों ही फिल्म ‘जग्गा जासूस’ की शूटिंग खत्म कर मोरक्को से लौटे हैं। सूत्रों की मानें तो कट्रीना जल्द ही अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। कटरीना का ये एक्स बॉयफ्रेंड कोई और नहीं सलमान खान हैं।
खबर है कि सलमान खान जल्द ही कबीर खान की अगली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग लद्दाख में शुरू करेंगे। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में सलमान के अपोजिट एक बार फिर कट्रीना कैफ नजर आएंगी। हालांकि कई और हीरोइनों का भी नाम सामने आ रहा है, लेकिन कटरीना का नाम ‘ट्यूबलाइट’ के लिए लगभग फाइनल बताया जा रहा है।
सलमान खान की ‘सुल्तान’ जुलाई में रिलीज होने जा रही है। बताया जा रहा है कि इसके बाद सलमान, राजकुमार संतोषी की फिल्म के लिए शूटिंग शुरू करेंगे, जिसकी हीरोइन भी अभी तय नहीं हैं।