कोरोना LIVE: देश में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 18601, अबतक 590 की मौत

- देश में कोरोना मरीजों की संख्या 18601 हुई
- 590 लोग वायरस की वजह से गंवा चुके हैं जान
- 24 घंटे में कोरोना ने ली 36 लोगों की जान
- कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 3252
- उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 1184
- महाराष्ट्र में कुल पॉजिटिव केस 4666 हो चुके हैं
न्यूज डेस्क
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 18 हजार को पार कर गया है। अब तक कुल 18 हजार 601 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसमें से 590 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3252 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1336 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा देश में 47 लोगों की मौत हुई है।
47 deaths and 1336 new cases reported in last 24 hours. India’s total number of #Coronavirus positive cases rises to 18,601 (including 14759 active cases, 3252 cured/discharged/migrated and 590 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/ZYumpbPvna
— ANI (@ANI) April 21, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी पिछले आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए संक्रमणों के मामले में अब तक की सर्वाधिक 1540 रोगियों की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। राहत की बात यह थी कि 2,842 लोग उपचार के बाद स्वस्थ भी हो चुके हैं। स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 466 नए केस आए हैं। राज्य में जहां कुल पॉजिटिव केस 4 हजार 666 हो चुके हैं। वहीं मुंबई में ये आंकड़ा 3032 पर जा पहुंचा है। मुंबई में 308 नए केस सामने आए हैं। राज्य में अब तक 139 लोग वायरस से जान गंवा चुके हैं और 572 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
दिल्ली में सोमवार को 78 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 2081 पर पहुंच गई है। सोमवार को 2 लोगों की मौत हुई तो 141 लोग ठीक भी हुए। इस बीच दिल्ली के चांदनी महल पुलिस स्टेशन के 5 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले तीन वर्दीधारी संक्रमित पाए गए थे। कुल 80 पुलिसकर्मियों की जांच की गई थी। इसी इलाके की 13 मस्जिदों से निकाले गए 52 लोगो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 1184 हो गई है। पिछले 24 घंटे में यूपी में 84 नए मरीज आए हैं। नोएडा में कोरोना पीड़ितों की तादाद 100 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही आगरा में सबसे ज्यादा 241, लखनऊ में 167 मरीज हैं। उधर, गाजियाबाद में कोरोना पॉजिटिव मामलों के बढ़ते ही जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने दिल्ली गाजियाबाद के बीच आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया।