कोरोना से देश में अब तक 18 की मौत, तेजी से बढ़ रहे पीड़ितों की आकड़े….

कोरोना वायरस की महामारी भारत में अपने पैर पसारते ही जा रही है. शुक्रवार सुबह तक देश में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 700 के पार पहुंच गई. इस बीच इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है, उसका आज तीसरा दिन है. लॉकडाउन के चलते आम जनमानस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और हजारों मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल रहे हैं.

कर्नाटक में कोरोना वायरस की वजह से तीसरी मौत हुई है. यहां तुमकरु में 65 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ दिया है. वह दिल्ली से ट्रेन से वापस लौटा था, अब ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्रियों को ट्रेस किया जा रहा है. इसी के साथ देश में मौत का आंकड़ा 18 हो गया है.