कोरोना वायरस से इन चार देशों में चीन से भी ज्यादा लोग मरे
चीन से फैले कोरोना वायरस ने दुनिया के कई देशों में हाहाकार मचा दिया है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कुल 8,57,957 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। जबकि 42,151 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 865 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई। कोरोना चीन से शुरू हुआ लेकिन अब चार देश ऐसे हैं जहां चीन से भी ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें इटली में ही हुई हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इटली में 837 लोगों ने जान गंवाई है। मरने वालों का आंकड़ा 12,428 तक पहुंच गया है। इसके साथ ही 4,053 नए कन्फर्म केस सामने आए। कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,05,792 हो गई है।
यूरोपीय देश स्पेन कोरोना का नया केंद्र बन गया है। स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 748 लोगों की मौत हो गई और कुल मौत का आंकड़ा 8,464 तक पहुंच गया। स्पेन में 7,967 नए कन्फर्म केस सामने आए हैं और अब तक कुल 95,923 लोग संक्रमित हैं।
ब्रिटेन में बुधवार को 381 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। जबकि वहां 3009 नए कन्फर्म केस सामने आए। इस तरह से ब्रिटेन में अबतक 25,150 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। जबकि अब तक कुल 1,789 लोगों की मौत हो चुकी है। अब इटली, अमेरिका, स्पेन और फ्रांस ऐसे देश हैं जहा चीन से भी ज्यादा मौतें कोरोना के कारण हो चुकी हैं।