कोरोना पर मोदी-ममता आमने-सामने

स्पेशल डेस्क

देश के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। दरअसल यहां पर लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस ने तेजी से अपनी जड़े मजबूत की है। ऐसे में केंद्र सरकार इन राज्यों में अपनी टीम भेजने की तैयारी में है लेकिन पश्चिम बंगाल की सीएम ममता इसके खिलाफ है और अपने राज्य में दिल्ली की टीम उन्हें मंजूर नहीं है।

दरअसल मोदी सरकार ने सोमवार को ऐलान किया है कि कुछ राज्यों में कोरोना से संक्रमण की स्थिति गंभीर है। केंद्र के अनुसार इन शहरों में लॉकडाउन को नहीं माना जा रहा है और इस वजह से कोरोना यहां पर बढ़ रहा है।

केंद्र ने इस वजह से मुंबई, पुणे, इंदौर, जयपुर, कोलकाता और पश्चिम बंगाल में एक टीम भेजने का फैसला किया है लेकिन ममता सरकार ने इसका विरोध किया है

ममता बनर्जी ने एक ट्वीट भी किया और कहा है कि आखिर किस आधार पर केंद्र सरकार इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम भेजने का फैसला कर रही है। पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से अपील करती हैं कि केंद्र टीम भेजने का आधार बताए, तबतक वे इस दिशा में आगे कोई कदम नहीं बढ़ा पाएंगी। अब देखना होगा ममता के इस विरोध पर केंद्र सरकार क्या करती है।

Back to top button