कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशवासियों को सुनाई अच्छी खबर, कहा…

एक तरफ जहां देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है तो वहीं इस बात एक अच्छी खबर ये है कि कोरोना से रिकवरी रेट अब बढ़कर 49.2 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 86 हजार 579 है। लेकिन, इनमें से अब तक 1 लाख 41 हजार 029 लोग ठीक हुए है। यानी, ठीक हुए लोगों की संख्या एक्टिव केस से ज्यादा है। हालांकि, कोरोना के चलते अब तक 8102 लोगों की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि आज एक दिन में 5823 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सर्वें के मुताबिक लॉकडाउन कामयाब रहा। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 83 जिलों में कोरोना पर सर्वे किया गया है।

सेरो-सर्वेक्षण दर्शाता है कि कोरोना वायरस को नियंत्रित करने में लॉकडाउन और संक्रमण को काबू करने के लिए उठाए गए कदम सफल रहे। आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव ने हा, भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा देश है लेकिन यहां पर प्रसार काफी कम है। आईसीएमआर ने कहा कि कोविड-19 को रोकने के लिए राज्यों को सतर्कता कम नहीं करनी चाहिए और जरूरत है कि वे प्रभावशाली तरीके से सर्विलांस और कटेंनमेंट की रणनीतियों को लागू करे।

देश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 9,996 मामले सामने आए तथा 357 लोगों की मौत हुई। इसके साथ गुरुवार की सुबह 8 बजे तक संक्रमण के कुल 2,86,579 मामले हो गए तथा कुल संक्रमित लोगों में से 8,102 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button