कोरोना के चलते ठेले से पति का शव ले जानें पर मजबूर हुई पत्नी, बेटे के साथ…

कर्नाटक में दिल को झकझोर देने वाली घटना में, एक महिला को अपने पति का शव अंतिम संस्कार के लिए ठेले पर ले जाना पड़ा। रिश्तेदार शव को कंधा देने को तैयार नहीं हुए, क्योंकि उन्हें शंका थी की व्यक्ति की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है। बेलागवी का अथानी थालुक में मृतक की पत्नी और बेटे को शव को ठेले पर रखकर ले जाते हुए देखा गया। 

शख्स की मौत दो दिन पहले घर पर हुई। परिवार के सदस्यों के अलावा कोई भी दोस्त या रिश्तेदार उनके घर नहीं आया, क्योंकि सभी को शक था की मौत कोविड-19 से संक्रमित होने की वजह से हुई है। हालांकि, बाद में रिपोर्ट निगेटिव आई। कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों और कई जगह संक्रमित व्यक्तियों के शव के साथ इस तरह का व्यवहार देखा गया है। कई जगह तो शवों को जेसीबी और ट्रैक्टर में रखकर ले जाया गया है।

कर्नाटक में शुक्रवार को 3,693 नए मरीज मिले और 115 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अभी तक 55 हजार 115 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 33 हजार 205 एक्टिव केस हैं। कुल 20,757 लोग ठीक हुए हैं तो 1,147 लोग जान गंवा चुके हैं।

Back to top button