कोरोना के कहर के बीच कोरोना से जुड़ी आई ये अच्छी खबर, ये आकड़े आपको राहत देने के लिए काफी…
देश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा भले ही 16 लाख के करीब पहुंच गया है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें से 10 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. वर्ल्डोमीटर के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 15 लाख 84 हजार से अधिक है, जिसमें 10 लाख 21 हजार से अधिक मरीज हो चुके हैं.
कोरोना की चपेट में आकर अब 35 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. देश में एक्टिव केस की संख्या 5 लाख 27 हजार से अधिक है. कोरोना के अधिकतर मरीज असिम्टोमैटिक हैं, यानी उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. एक्टिव केस में करीब 10 फीसदी मरीज ही सीरियस कंडीशन यानी गंभीर हालत में हैं.
महाराष्ट्र में बढ़ाया गया लॉकडाउन
कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 4 लाख को पार कर गया है. बीते 24 घंटे में यहां पर 9211 नए केस सामने आए हैं और 298 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना के कुल 4,00,651 केस हैं और 14,463 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां पर 1,46,129 एक्टिव केस हैं.
वहीं, मुंबई की बात करें तो यहां पर पिछले 24 घंटे में 1,109 नए मामले सामने आए और 60 लोगों की मौत हुई. देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना के कुल 1,11,991 केस हो गए हैं और 6,247 लोगों की जान जा चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है.
बिहार में करीब 46 हजार कंफर्म केस
महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. राज्य में बुधवार को कोरोना के 2,328 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 46 हजार के करीब पहुंच गई. इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या 273 हो गई है.
मध्य प्रदेश में 30 हजार से अधिक कंफर्म केस
वहीं, मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 30 हजार को पार कर गई है. बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 199 नए मरीज भोपाल में मिले हैं. राजधानी भोपाल में मरीजों की कुल संख्या 5872 हो गई है. इसके अलावा इंदौर में नए 74 मरीज मिले और यहां कुल संख्या 7132 हो गई है.