कोरोना के इलाज में रेमडेसिविर दे रहा है चमत्कारिक परिणाम

प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार

अमेरिकी बायोफार्मास्युटिकल कंपनी गिलियड साइंसेज  कंपनी ने बुधवार यानी  29 अप्रैल 2020  को एक वक्तव्य जारी किया जिसमें यह कहा गया है कि कोराना वायरस बीमारी पर उसकी दवा रेमडेसिवीर ( Remdesivir) के परीक्षण के सकारात्मक प्रभाव  प्राप्त हुए हैं।

कोरोना वायरस बीमारी का इलाज संभव होने के उत्साहवर्धक समाचार आते ही   बुधवार को दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। न्यू इंग्लैंड जर्नल में प्रकाशित शोध पत्र के मुताबिक कोविड-19 ( COVID-19)  पीडि़त व्यक्ति को जब US Centers for Disease Control & Prevention  की सलाह पर Remdesivir  दवा दी गई तो 24 घंटे के भीतर मरीज में सुधार के लक्षण दिखाई देने लगे।

शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि क्लिनिकल ट्रायल (Clinical Trials ) में मरीजों पर इस दवा का जल्द और अच्छा असर देखा गया है।  लेकिन साथ ही साथ शोधकर्ताओं ने अभी और  परीक्षणों की आवश्यकता जताई है। रेमडेसिविर नाम की यह दवा एक दशक पहले इबोला वायरस पीड़ितों के इलाज के लिए बनाई गई थी।

दवा के इस्तेमाल के नतीजे उत्साहजनक 

रेमेडिसविर एक एंटीवायरल दवा है ! यह एक न्यूक्लियोटाइड एनालॉग ( Nucleotide Analogue) है, विशेष रूप से जो वायरल आरएनए (RNA) श्रृंखलाओं में जुड़ जाता है, जिसके कारण COVID-19 का समय से पूर्व समापन हो जाता है !  इस दवा को अमेरिकी बायोफार्मास्युटिकल कंपनी गिलियड साइंसेज द्वारा विकसित किया गया है।

अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिजीज( National Institute of Allergy and Infectious Disease ) मे संक्रमण के उपचार के रूप में अध्ययन किया जा रहा है । एक अध्ययन के प्रारंभिक परिणामों में यह पाया गया की  COVID 19 और फेफड़ों की भागीदारी के साथ अस्पताल में भर्ती मरीज कम समय में ही  ठीक होने लगे । 

अमेरिका के टेक्सास प्रांत के ह्यूस्टन मेथॉडिस्ट हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं के मुताबिक दवा के क्लिनिकल ट्रायल के शुरुआती चरण में ही दवा कोरोना पीड़ितों को दी गई है। इसके शुरुआती नतीजे उत्साहजनक रहे हैं। इस समय ये महत्वपूर्ण हैं। इस समय कोविड-19 से जल्द ठीक ही प्राथमिकता है। दवा के इस्तेमाल के नतीजे उत्साहजनक हैं। चीन ने भी माना है कि रेमडेसिविर दवा कोरोना वायरस का असर आगे बढ़ने से रोकने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें :भारत में कोरोना की संक्रमण दर एशिया में सबसे तेज

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ( US FDA ) ने अभी तक कोरोनो वायरस के इलाज के लिए किसी भी दवा को मंजूरी नहीं दी है। लेकिन यह न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, रेमेडिसविर के लिए एक आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण की घोषणा करने की योजना है।

CNN News Channel  को दिए एक बयान में,  FDA ने कहा कि यह मरीजों को दवा उपलब्ध कराने के बारे में, रेमेडिसविर के निर्माता गिलियड साइंसेज के साथ बातचीत कर रहा है।

(लेखक श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय, निम्बाहेड़ा (राजस्थान) के कुलपति हैं तथा कानपुर विश्वविद्यालय व गोरखपुर विश्वविद्यालय (उतरप्रदेश) के  पूर्व कुलपति  हैं )

Back to top button