कोरोनावायरस से निपटने चीन ने लोगों से कहा- मांस खाना बंद करें

चीन से पूरी दुनिया में फैले नोवेल कोरोनावायरस से अब तक 7892 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 7771 सिर्फ चीन में है. इन वायरस के संक्रमण से अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है. जब सारे उपाय करके चीन की सरकार थक गई तो अब उसने कोरोनावायरस से लोगों को बचाने और मदद करने के लिए अपनी सेना को उतार दिया है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इसके लिए आदेश दिया है.

चीन से निकला कोरोनावायरस अब तक दुनियाभर के 17 देशों में फैल चुका है. इस बीच कई वैश्विक एयरलाइंस ने चीन के लिए अपनी उड़ानें बंद कर दी हैं. चीन के सेना को पूरे देश में तैनात किया जा रहा है ताकि वे हर तरह से संक्रमित लोगों, चिकित्साकर्मियों और सामान्य लोगों की मदद करें. 

इस बीच चीन की सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे मांस खाना बंद कर दें. सब्जियां खाएं. चीन के हुबेई प्रांत के सभी शहरों समेत पूरे देश के 21 शहरों में मांसाहार को प्रतिबंधित कर दिया गया है. सरकार ने लोगों से कहा है कि वे मांस खाना बंद कर दें और सब्जियां खाएं. किसानों से कहा गया है कि वे सब्जियां ज्यादा से ज्यादा उगाएं. 

यह भी पढ़ें: दुनिया के लिए बहुत बड़ा खतरा बन चुका कोरोना वायरस, मौत के आकड़ो ने हिला दिया विश्व को

चीन के कृषि मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा है कि देश की सभी एजेंसियां खाद्यान उत्पादन में लगे ताकि देश में खाने की किल्लत न हो. पड़ोसी देशों से फलों और सब्जियों की आयात बढ़ाने की कवायद भी की जा रही है. ताकि जिन्हें सिर्फ मांस खाने की आदत है उन्हें सब्जियां कम न पड़े. इधर वुहान में कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों के लिए अस्पताल बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इसमें भी चीन की सेना मदद कर रही है. 

चीन की सरकार ने कहा है कि वो सभी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा का ध्यान रखेगी. चीन के विदेशमंत्री वांग यी ने कहा कि वे सभी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा करने का आश्वासन देते हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ जिम्मेदारी की भावना और खुलेपन के सिद्धांतों का पालन करने के साथ सहयोग को मजबूत करना जारी रखेगा.

इस बीच खबर आई है कि संयुक्त अरब अमीरात में भी कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया है. पीड़ित व्यक्ति का परिवार वुहान से हैं. इसे पश्चिम एशिया का कोरोनावायरस का पहला पुष्ट मामला माना जा रहा है. यूएई के स्वास्थ्य एवं रोकथाम मंत्रालय ने कोरोना वायरस के मामले की घोषणा की है. 

इधर, ब्रिटेन, फ्रांस, दक्षिण कोरिया ने चीन को मदद करने की अपील की है. इन सभी देशों ने कहा है कि वे चीन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोनावायरस के प्रकोप को रोकने में मदद करेंगे. इन देशों ने सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाओं की अबाध आपूर्ति का चीन को आश्वासन भी दिया है. 

 

Back to top button