मंदिर पर कॉमेंट कर फंसे प्रधानमंत्री मोदी

• US द्वारा लौटाई मूर्तियों की तारीफ में PM ने कहा कि कोणार्क के सूर्य मंदिर 2000 साल पुराना बताया।
• दरअसल कोणार्क मंदिर को गंग वंश के राजाओं ने 13वीं शताब्दी में बनवाया था।
• इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स खूब मजाक उड़ा रहे हैं।
कोणार्क मंदिर पर कॉमेंट करके फंसे PM मोदी
कोणार्क मंदिर पर कॉमेंट करके फंसे PM मोदी

एजेंसी/ वॉशिंगटन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे की शुरुआत विवादों के साथ हुई। अमेरिका ने भारत को 200 से ज्यादा चोरी की गईं कलाकृतियां लौटा दी हैं।

US द्वारा लौटाई गई मुर्तिया 

इससे जुड़े एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने मूर्तियों की तारीफ में कहा, ‘जब हम कोणार्क के सूर्य मंदिर में इन मूर्तियों को देखते हैं तो लगता है कि हमारे पूर्वज सायेंस और आर्ट में कितने मास्टर थे। किसी मॉडर्न फैशनेबल गर्ल को स्कर्ट पहने और हाथ में पर्स लिए ये मूर्तियां 2000 साल पुरानी हैं। इसका मतलब है कि शायद ये चलन उस वक्त रहा होगा।’

बता दें कि कोणार्क मंदिर को गंग वंश के राजाओं ने 13वीं शताब्दी में बनवाया था। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स खूब मजाक उड़ा रहे हैं।

 सोशल मीडिया पर उनके विदेश दौरों को लेकर भी खिल्ली उड़ाई जा ही है। यह पिछले दो साल में मोदी का चौथा अमेरिका दौरा है।

 

View image on Twitter

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button