कोठिया गांव में दिखे 24 से अधिक जंगली हाथी, इलाके के लोगों में दहशत; वन विभाग ने संभाला मोर्चा

शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के कोठिया गांव में फिर एक बार रात में जंगली हाथियों का झुंड विचरण करते दिखाई दिया है। हाथियों की संख्या दो दर्जन से अधिक बताई गई है। जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। यह जंगली हाथी पिछले कई माह से इसी क्षेत्र में विचरण करते दिखाई दे रहे हैं। वन विभाग की तीन टीमें हाथियों की निगरानी के लिए गठित की गई है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई माह से दो दर्जन से अधिक जंगली हाथियों का मूवमेंट ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में बना हुआ है। हाथियों के निगरानी के लिए विभाग के द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया है, जिसमें जंगली हाथियों की निगरानी लगातार टीम के द्वारा की जा रही है। बीती रात्रि कोठिया जंगल में जंगली हाथियों का झुंड गांव के लोगों ने देखा और मामले की जानकारी वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को सतर्क करती दिखाई दी है।
एसडीओ रेशम सिंह धुर्वे ने बताया कि पिछले कई माह से जंगली हाथियों का झुंड इसी क्षेत्र में विचरण कर रहा है। अब तक कई एकड़ की फसल को जंगली हाथियों ने नष्ट किया है। जिससे किसानों का हुआ नुकसान का पंचनामा तैयार कर मुआवजे की राशि भी उन्हें दिलवाने का कार्य निरंतर वन विभाग के द्वारा किया जा रहा है। शनिवार की सुबह कोठिया गांव में वन विभाग की मुनादी टीम भी मौके पर पहुंची है और लोगों को सतर्क किया। टीम द्वारा बताया गया कि गांव के आसपास लगे जंगल में जंगली हाथी बने हुए हैं। आप लोग जंगल की ओर न जाए। एसडीओ ने बताया कि यह क्षेत्र बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवं संजय टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है। जिसकी वजह से जंगली हाथियों का आना-जाना यहां बना रहता है।