इस खबर को पढ़कर हार्ट अटैक से नही मरेगा कोई भी व्यक्ति

ह्रदय तक खून का संचार करने वाली एक से ज्यादा धमनियों में वसा के थक्के बनने और इन थक्को की वजह से खून का रास्ता रुकने के कारण हार्ट अटैक आता हैं| ह्रदय की मांसपेशियो में ब्लड न जाने के कारण आक्सीजन की कमी हो जाती हैं और यदि खून के प्रवाह को शीघ्र स्वस्थ नही किया गया तो दिल की मांसपेशियो की गति रुक जाती हैं| हार्ट अटैक के कारण ज्यादातर मौते इसी थक्के के फटने के कारण होती हैं| ऐसे भी मरीज देखे गये हैं जिनको यह नही पता की उनको ह्रदय सम्बन्धी बीमारी हैं और वह अस्पताल जाने से पूर्व ही काल के गाल में समा जाते है| इसका सबसे बड़ा कारण ह्रदय रोगों की पहचाना ना करना बताया गया हैं.

इस खबर को पढ़कर हार्ट अटैक से नही मरेगा कोई भी व्यक्ति

ह्रदय रोग के लक्षण कुछ ऐसे होते हैं जिनका पता एक आम मनुष्य को आसानी से पता चल पाता है ऐसे में जब किसी को दिल का दौरा पड़ता हैं तो उसको साइलेंट हार्ट अटैक कहा जाता हैं | हार्ट अटैक के मामलो में 25 प्रतिशत मरने वालो की संख्या इसी साइलेंट हार्टअटैक से बताई गयी हैं| साइलेंट हार्ट पेशेंट को पता भी नही चलता की वह ह्रदय रोगी हैं और उसकी मौत इसी साइलेंट हार्ट अटैक से हो जाती हैं |

साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षणों को मरीज द्वारा नजरंदाज करना या नही पहचान पाना घातक साबित होता हैं| अतः साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षणों को पहचानना अति आवश्यक हैं| ऐसा कोई लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक की साहयता लेनी हो चाहिए| हार्ट अटैक एक ऐसा शब्द हैं जिससे हर कोई डरता है इसका सबसे बड़ा कारण हमारी अव्यवस्थित जीवन शैली तो हैं ही, साथ ही खान पान में लापरवाही भी इसके खतरे को और बढ़ा देती हैं|

हमारे देश में हार्ट अटैक के सबसे ज्यादा कारण कोलेस्ट्रोल का बढ़ना बताया गया हैं| हमारे आस-पास ऐसे कई लोग हैं जिनका वजन और कोलेस्ट्रोल दोनों बढे हुए हैं लेकीन जैसे उनको परवाह ही नहीं हैं| बहुत सी विदेशी दवाईया भारत में इसी हार्ट अटैक की रोकथाम के लिए बेचीं जाती हैं|

आज हम आपको कुछ जानकारी दे रहे हैं जो आपके बहुत काम आ सकती है| सबसे पहले बात करते हैं उन लक्षणों की जो हार्ट से संबंधित रोगों में दिखाई देते हैं| यदि पेट में कई दिन से जलन हो रही या दिल में रुक-रुक कर हल्का दर्द हैं तो समझिये पेट में अम्ल की मात्र बढ़ गयी हैं जिससे हार्ट अटैक का खतरा मंडराने लगता हैं| सबसे पहले आपको बता दे की हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण क्या होता हैं|

हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण पेट में बनने वाली एसिडिटी हैं| एसिडिटी दो प्रकार की होती हैं एक पेट में बनने वाली एसिडीटी और एक खून में बनने वाली एसिडिटी| बता दे, जब किसी के पेट में एसिडिटी ज्यादा बनने लगती हैं तो यह किसी ह्रदय के रोगों का कारण बन सकती हैं|अतः जिन चीजो से एसिडिटी बनती हैं उनको खाने से बचे|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button