कोई नहीं जानता होगा केले की पूजा करने के ये बेमिसाल फायदे, जिसने भी किया वो…

पति पत्नी का रिश्ता बड़ा ही नाजुक होता है। पति-पत्नी का रिश्ता प्रेम की डोर से बंधा होता है यह रिश्ता ऐसा होता है, जिसमे दोनों एक दूसरे पर विशवास करते है और किसी भी समस्या का हल मिलकर ढूँढ़ते है साथ ही जीवन भर एक दूसरे के सुख दुःख में साथ होते है।

करें ये उपाय:
किसी कन्या के विवाह के पश्चात उसकी बिदाई के समय पीतल के एक लौटे में गंगाजल भरकर और उसमे थोड़ी पीसी हल्दी मिलकर एक रूपए का सिक्का डालकर उस कन्या के सिर पर से सात बार उतारकर उस जल को किसी ऐसे स्थान पर डाल दें जहाँ किसी व्यक्ति का पैर न पड़े। यदि ऐसा किया जाता है तो इससे उस कन्या के विवाहित जीवन में किसी प्रकार का कोई दुःख नहीं आता है।
तो इसलिए हिन्दुओं को अपने घर में पूजा के वक्त भूल से भी नहीं जलानी चाहिए अगरबत्ती, वजह जानकर…
पति-पत्नी का रिश्ता प्रेम का रिश्ता होता है यदि किसी कारणवस आपके इस रिश्ते में प्रेम की कमी आ जाती है और आपको ऐसा लगता है की आप दोनों के बीच में दूरियां बढ़ती जा रही है तो इस समस्या से बचने के लिए पत्नी यदि केले के पेड़ की पूजा करती है तो उनके बीच की ये समस्या जल्द ही ख़त्म हो जाती है।