कॉलेज जाना पसंद नहीं करती थी ये एक्ट्रेस, विलन के बेटे के साथ चला चुकी चक्कर

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मिनिषा लाम्बा आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. बता दें, मिनिषा का जन्म 18 जनवरी 1985 को दिल्ली में हुआ था. आज उनके इस जन्मदिन पर हम बताने जा रहे हैं उनके बारे में कुछ खास बातें. सबसे पहले बता दें, दिल्ली की रहने वाली बबली गर्ल मिनिषा लांबा एक एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक जर्नलिस्ट बनना चाहती थी. लेकिन जैसे ही उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा वैसे ही वो बॉलीवुड से भी जुड़ गई और बॉलीवुड में एक अलग ही नाम कमा लिया.कॉलेज जाना पसंद नहीं करती थी ये एक्ट्रेस, विलन के बेटे के साथ चला चुकी चक्कर

बता दें, कॉलेज में पढ़ाई करते हुए ही उन्हें अपनी पहली फिल्म का ऑफर मिला था. मिनिषा दिल्ली के मिरांडा हाइस कॉलेज में पढ़ती थीं. अपनी स्कूल लाइफ से ही वो मॉडलिंग करती थी. मॉडलिंग के बाद साल 2005 में फिल्म ‘यहां’ से उन्होंने अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था. फिल्मों में आने से पहले उन्हें कई विज्ञापनों में भी देखा गया था. 

मिनिषा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें कॉलेज जाना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था क्योंकि वो गर्ल्स कॉलेज में पढ़ती थीं और वहां एक भी लड़का नहीं था. इसी कारण के चलते उन्हें कॉलेज जाने में कभी भी खास रूचि नहीं होती थी. 

इन सब के बाद बॉलीवुड एक्टर और पॉलिटिशयन राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर के साथ मिनिषा का अफेयर चला था जो काफी सुर्ख़ियों में भी रहा. इसका खुलासा खुद आर्य ने बिग बॉस सीजन 8 में किया था. जी हाँ, मिनिषा बिग बॉस में भी  नज़र आ चुकी हैं. 

मिनिषा और आर्य दोनों ही इस सीजन में बिग बॉस के घर के सदस्य थे. आर्य ने इस शो में मिनिषा के ऊपर कई इल्जाम लगाए थे. बाद में शो के होस्ट सलमान खान के कहने पर आर्य ने मिनिषा से लाइव शो के दौरान माफी मांगी थी और इस बात का खुलासा किया था कि बिग बॉस के घर में आने से पहले दोनों रिलेशनशिप में थे.

फ़िलहाल वो किसी भी फिल्म में नज़र नहीं आ रही हैं और पिछले कुछ समय पहले वो एक टीवी शो में छोटे से किरदार में जरूर नज़र आयी थी. साथ ही हमारी ओर से मिनिषा को जन्मदिन की बधाई.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button