90 के दशक के कॉमेडी किं आज पाई-पाई के लिए हो रहे हैं मोहताज

टीवी कॉमेडी शो ‘देख भाई देख’ के राइटर और एक्टर लिलिपुट लंबे समय से लाइमलाइट से दूर हैं। 90 के दशक के फेमस कॉमेडियन आज पाई-पाई को तरस रहे हैं। कर्ज में डूबे लिलिपुट आज अपनी बड़ी बेटी के घर पर रहने को मजबूर हैं। लिलिपुट को लंबे समय से कोई काम नहीं मिला है। लिलिपुट का असली नाम एमएम फारुखी है।
लिलिपुट ने 1998 में टीवी सिरीज ‘वो’ में कॉमेडी रोल किया था। उन दिनों को याद करते हुए लिलिपुट ने कहा, ‘स्टीफेन किंग की हॉरर नॉवेल पर बेस्ड इस सीरीज में जब मैंने काम किया तो एक टॉप स्टार ने मुझसे कहा था- अच्छा आप सीरियस रोल भी करते हैं। मैं तो सोचता था कि बौने सिर्फ कॉमेडी के लिए बने होते हैं।’





