कैसे जानें सीने में उठा दर्द हार्ट अटैक है या गैस? इन लक्षणों से कर सकते हैं पहचान

कई बार लोग सीने में उठे दर्द को गैस का दर्द मानकर इग्नोर कर देते हैं जिसके कारण कई बार जान पर भी बन आती है। लेकिन कुछ लक्षणों (Heart Attack Signs) पर ध्यान देकर आप पहचान सकते हैं कि सीने का दर्द गैस की वजह से है या हार्ट अटैक आ रहा है।

कभी-कभी सीने में दर्द होने पर यह समझना मुश्किल हो जाता है कि यह सामान्य गैस की समस्या है या फिर हार्ट अटैक का संकेत (Heart Attack Symptoms)। कई लोग इन दोनों में कन्फ्यूज हो जाते हैं और समझ नहीं पाते और हार्ट अटैक का पता लगाने में देर हो जाती है।

हालांकि, कुछ लक्षणों पर ध्यान देकर हार्ट अटैक और गैस के दर्द के बीच अंतर (Heart Attack and Gas Pain Difference) किया जा सकता है। दर्द किस जगह हो रहा है, कैसा है, जैसी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर पता लगा सकते हैं कि गैस का दर्द है या हार्ट अटैक। आइए जानते हैं कि कैसे पहचान सकते हैं कि सीने में उठा दर्द गैस की वजह से हो रहा है या दिल का दौरा पड़ रहा है।

गैस के दर्द और हार्ट अटैक में क्या अंतर है?
गैस का दर्द

अगर दर्द गैस की वजह से है, तो डकार आने, गैस पास होने या शरीर की पोजिशन बदलने, जैसे- सीधे बैठने से आराम मिलता है।
यह दर्द पेट के ऊपरी हिस्से से शुरू होकर छाती तक फैल सकता है।
यह दर्द तेज, ऐंठन या जलन जैसा महसूस होता है।
हैवी खाना खाने या गैस बनाने वाली ड्रिंक्स पीने के बाद ऐसा होना आम है।
इस दर्द से थोड़ी देर में आराम मिल जाता है।

हार्ट अटैक
हार्ट अटैक का दर्द गैस छोड़ने, डकार आने या पोजीशन बदलने से ठीक नहीं होता। दर्द लगातार बना रहता है या बढ़ता जाता है।
दर्द छाती के बीच या बाईं तरफ शुरू होकर बाएं हाथ, जबड़े, गर्दन, पीठ या कंधे तक फैल सकता है।
इस दर्द में भारीपन, दबाव या सिकुड़न जैसा एहसास होता है।
यह दर्द 10 मिनट से ज्यादा समय तक बना रहता है और बढ़ता जाता है।
फिजिकल एक्टिविटीज, स्ट्रेस या हाई ब्लड प्रेशर के कारण यह दर्द हो सकता है।

इन लक्षणों पर ध्यान दें

गैस की समस्या में-
पेट फूलना
बार-बार डकार आना
खाने के बाद असहज महसूस करना

हार्ट अटैक के लक्षण-
सांस लेने में तकलीफ
ठंडा पसीना आना
चक्कर आना या बेहोशी जैसा महसूस होना
मतली या उल्टी होना

क्या करें अगर दर्द हो?
अगर दर्द गैस जैसा लगे और डकार या गैस निकलने से आराम मिल जाए, तो चिंता की बात नहीं है।
अगर दर्द लगातार बना रहे, छाती में भारीपन हो, सांस लेने में दिक्कत हो या अन्य गंभीर लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
हार्ट अटैक के मामले में हर मिनट मायने रखता है, इसलिए देरी न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button