195 का भरवाईये पेट्रौल पाइए 10 हजार का इनाम …

सुनकर हैरत जरूर हो रही होगी लेकिन ऐसा हुआ है। कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने की योजना के तहत एक युवक को 195 रुपए के पेट्रौल पर 10 हजार का इनाम दिया गया है। इस इनाम को पाकर युवक अचम्भे में पड़ गया। उसे विशवास ही नहीं हो रहा था। इस पर पेट्रौल पम्प मालिक ने उसे समझाया कि पीएम मोदी की योजना के तहत उसका नाम लकी ड्रा में शामिल हुआ है।

195 रुपए के पेट्रौल  

इनाम पाने वाला लक्ष्मण गोंडालिया ने बताया कि मुझे मालूम नहीं था कि क्यों ड्रॉ में मेरा नाम आया? फिर मुझे समझाया कि नोटबंदी के बाद कैशलेस में जो ड्रॉ योजना थी उस मामले में मेरा नंबर लगा है। बता दें, लक्ष्मण सूरत का पहला युवक है जिसे डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने की सरकारी योजना के तहत इनाम मिला है।

सिर्फ लक्ष्मण ही नहीं, वराछा सहकारी बैंक के मुताबिक उनके 300 से ज्यादा ग्राहकों को कार्ड से लेनदेन करने पर 4 लाख से ज्यादा के नकद इनाम मिल चुके हैं। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद डिजिटल लेनदेन को बढ़ाने के लिए घोषित सरकारी योजना का फायदा लोगों को मिल रहा है।
Back to top button