अभी-अभी: कैलिफोर्निया के एक स्कूल में गोलीबारी, बिछ गई लाशें ही लाशें

 अमेरिका में कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिनों में गोलीबारी से शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गई। प्राथमिक स्कूल की कक्षा में सोमवार को गोलीबारी की गई।

 यह भी पढ़े: बड़ी ख़बर: तीसरे विश्वयुद्ध की ओर बढ़ रही है दुनिया? जानें कौन देश किसके साथ…
अभी-अभी: कैलिफोर्निया के एक स्कूल में गोलीबारी, बिछ गई लाशें ही लाशें

बता दें कि कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिन स्कूल में एक शख्स अपने स्कूल के अंदर घुसा और प्राथमिक विद्यालय की कक्षा में चला गया और अंदर जाते ही उसने गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में एक टीचर और एक 8 साल की छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी के बाद शख्स ने खुद पर बी गोली चला लीष पुलिस इसे हत्या-आत्महत्या बता रही है। 

इस गोलीबारी में एक 9 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। सान बर्नार्डिनों सिटी यूनीफाइड स्कूल डिस्ट्रिक की प्रवक्ता मारिया गारसिया ने केएनबीसी टीवी को बताया कि दो छात्रों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल भेजा गया है। 

अधिकारी का कहना है कि शिक्षक जानता था कि गोलीबारी करने वाला कौन था। गौरतलब है कि दिसंबर 2015 में सैन बरनार्डिनो में इस्‍लामिक स्‍टेट से प्रभावित एक नवविवाहित जोड़े ने एक ऑफिस पार्टी में गोलीबारी कर दी थी जिसमें 14 लोगों की जान चली गई थी जबकि 22 अन्‍य घायल हो गए थे।
Back to top button