कैमरे के आगे लहरा रहा था लड़का, पाकिस्तानी रिपोर्टर ने जड़ दिया तमाचा

जब भी कुछ सबसे दिलचस्प और अजीबोगरीब वीडियो की बात होती है, तो उसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान के वीडियो ज़रूर शामिल होते हैं. इस देश में गरीबी कितनी भी हो लेकिन लोगों का ह्यूमर सेंस ज़बरदस्त है. तभी तो वे युद्ध जैसी स्थिति में भी सोशल मीडिया पर मज़ाकिया मीम्स शेयर कर रहे हैं. इस वक्त पाकिस्तान का ही एक और दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में दिख रही महिला पत्रकार के सामने एक लड़के ने बोतल लहरा रहा था. उसने ज्यादा देर तक इसे बर्दाश्त नहीं किया बल्कि वहीं लाइव कैमरे के सामने ही उसे ज़ोर का थप्पड़ जड़ दिया और लोग देखते रह गए. वो जहां ईद की मुबारकबाद देती हुई रिपोर्टिंग कर रही थी, इसी बीच लड़के की मस्खरी उससे बर्दाश्त नहीं हुई और उसने कैमरे का भी लिहाज़ नहीं किया.

लाइव कवरेज के दौरान जड़ा थप्पड़
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला रिपोर्ट लोगों की भीड़ में खड़ी होकर ईद से जुड़ी रिपोर्टिंग कर रही है. वीडियो में वो कैमरे की तरफ देखकर ईद की मुबारकबाद दे रही थी, इसी बीच उसके सामने पहले तो बोतल लहरा जाती है. अगले ही पल वो बिना कुछ सोचे-समझे पास खड़े एक छोटे लड़के के गाल पर थप्पड़ जमा देती है. थप्पड़ से लड़का भी सन्न रह जाता है और फिर कैमरा नीचे की तरफ पैन हो जाता है.

लोगों ने किए दिलचस्प कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो जल्दी ही वायरल हो गया और यूज़र्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. कुछ यूज़र्स ने कहा कि वे जानना चाहते हैं कि महिला रिपोर्टर को गुस्सा किस बात से आया.एक यूज़र ने लिखा- ‘दीदी गुस्से में है’ तो वहीं एक अन्य यूज़र का कहना था- ‘दीदी ने सेकंडभर के लिए संकोच नहीं किया.’ एक यूज़र ने तो लिख दिया- ‘नो बकवास सीधा चमाट’.

Back to top button