विराट कोहली तोड़ सकते है एक और रिकॉर्ड, ये तीसरा टेस्ट बन सकता है गवाह

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अपनी बल्लेबाजी से एक के बाद एक रिकॉर्ड्स तोड़ते जा रहे हैं और अब उनके पास श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में एक और उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका है।
 

विराट कोहली तोड़ सकते है एक और रिकॉर्ड, ये तीसरा टेस्ट बन सकता है गवाह29 वर्षीय कोहली को सिर्फ 25 रन की जरुरत है ताकि वो टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रन पूरे करने का कीर्तिमान स्थापित करें। वो ऐसा करने वाले देश के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली की कोशिश दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले इस विशेष उपलब्धि को हासिल करने की होगी। वैसे टीम इंडिया के कप्तान जिस तरह के फॉर्म में है, उसे देखकर यह आसानी से कहा जा सकता है कि वो इसे हासिल कर लेंगे।
 

कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 213 रन की पारी खेलने के दौरान कई उपलब्धियां हासिल की थी। उन्होंने टेस्ट में बतौर कप्तान सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की बराबरी की।
 

विराट ने अब तक 62 टेस्ट में 51.82 की बेहतरीन औसत के साथ 4,975 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 14 अर्धशतक जमाए है। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा व अंतिम टेस्ट दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में 2 दिसंबर से खेला जाएगा।
 

इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज में विश्राम करेंगे। वैसे श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए कोहली को अपने हिस्सा लेने के बारे में फैसला करना है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button