केसरिया पगड़ी पहनकर पहुंचे सीएम सैनी, अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा को दी शायराना बधाई

विधानसभा सत्र को लेकर भाजपा व कांग्रेस दोनों ही रणनीति बना चुकी है। कांग्रेस ने मंगलवार को शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की। वहीं, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार देर रात अपने आवास विधायक दल की बैठक की।

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सीएम नायब सैनी सदन में केसरिया रंग की पगड़ी पहनकर पहुंचे।

सदन में मंत्री अनिल विज ने नेता प्रतिपक्ष बनने पर भूपेन्द्र हुड्डा को बधाई देते हुए कहा- हवाएं लाख मुखालिफ हो दिया वही जलेगा जो जिद्द पर अड़ा है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में शोक प्रस्ताव पेश किया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा।

शीतकालीन सत्र में तीन बैठकें होंगी
विधान सभा की कार्य सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी शीतकालीन सत्र के कार्य एवं कार्यसूची पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हरियाणा विधान सभा का शीतकालीन सत्र 18 से 22 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कुल 3 बैठकें होंगी। बैठक के बाद सीएम ने कहा- विपक्ष हाउस का समय बढाने की बात कह रहा है। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र के बाद दूसरा सत्र 6 माह के बाद होना अनिवार्य है। 26 फरवरी को 6 माह होने हैं उसके बावजूद सरकार ने शीतकालीन सत्र बुलाया है। कांग्रेस सरकार ने कम सत्र बुलाए।

नवंबर तक लाखों छात्रों को मिली छात्रवृत्ति
वित्तीय वर्ष 2025-26 में हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों छात्रों को नवंबर 2025 तक छात्रवृत्ति और विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं की राशि मिल चुकी है, जबकि हजारों छात्रों की छात्रवृत्ति अभी लंबित है। यह जानकारी सदन पटल पर शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने विधानसभा में नूंह से विधायक चौ. आफताब अहमद के प्रश्न के उत्तर में दी।

सरकार के अनुसार कक्षा 9वीं से 12वीं तक अनुसूचित जाति के करीब 2.63 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा चुकी है, जबकि लगभग 12 हजार छात्रों को अभी भुगतान होना बाकी है। बीसी-ए और बीपीएल वर्ग के भी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को मासिक प्रोत्साहन दिया गया है, हालांकि कुछ हजार छात्रों की राशि लंबित है।

कक्षा 1 से 8वीं तक की योजनाओं में भी बड़ी संख्या में छात्रों को लाभ मिला है। एससी वर्ग के 4 लाख से अधिक विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार और प्रोत्साहन राशि दी गई, जबकि लगभग 74 हजार छात्र अब भी इंतजार में हैं। मुफ्त वर्दी और स्टेशनरी योजनाओं में भी लाखों छात्रों को लाभ मिला, लेकिन कई जिलों में वितरण अधूरा है।

वहीं, नूंह जिले में माध्यमिक और प्राथमिक दोनों स्तरों पर हजारों छात्रों को छात्रवृत्ति मिली है, जबकि सैकड़ों विद्यार्थियों की राशि अब भी लंबित है। मंत्री ने बताया कि स्कूल-वार लंबित मामलों की सूची सदन में रख दी गई है और जल्द भुगतान का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button