केशव मौर्य बोले- ‘बुआ-भतीजे ने किया आदर्श गांव के विकास में भेदभाव’

प्रदेश में सांसदों के गोद लिए आदर्श ग्रामों की स्थिति पिछली सरकारों की नीतियों के कारण हैं। प्रदेश में अधिकतर सांसद भाजपा के हैं, इसलिए बुआ-भतीजे की सरकारों ने इन गांवों के विकास में भेदभाव किया।
केशव मौर्य बोले- 'बुआ-भतीजे ने किया आदर्श गांव के विकास में भेदभाव'

 
सांसद होने के नाते मुझे खुद भी यह भेदभाव सहन करना पड़ा। अब ऐसा नहीं होगा। अक्तूबर-2018 तक प्रदेश के सभी आदर्श गांवों में घोषित की गईं सारी सुविधाएं होंगी।

बृहस्पतिवार को जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करने आए डिप्टी सीएम व कानपुर के प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकार वार्ता में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वच्छता, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास समेत विभिन्न लाभकारी योजनाओं पर काम कर रही है।
 
अब भ्रष्टाचार मुक्त विकास होगा। पूर्व में किए गए भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच कराई जाएगी। चीन से तनातनी के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत का हौसला चीन की आंखों की किरकिरी बना हुआ है।
-पत्रकार वार्ता में डिप्टी सीएम ने कहा अधिकतर सांसद भाजपा के इसलिए नहीं कराया विकास
-अक्तूबर-18 तक सांसदों के गांवों में होंगी सभी सुविधाएं
 
 
Back to top button