केरल में बड़ा हादसा, भूस्खलन के कारण 80 से ज्यादा मजदूर दबे…
तिरुवनंतपुरम: केरल के इडुक्की जिले के राजामलाई में पिछले चार दिनों से भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में अब तक 7 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. खुद केरल के मंत्री एम एम मणि ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा, “भूस्खलन स्थल से अब तक सात शव बरामद किए गए हैं. बचाव अभियान जारी है. मैं इडुक्की जाऊंगा.”
इसी जिले के निवासी राज्य के ऊर्जा मंत्री एम.एम. मणि ने कहा, “भूस्खलन ऐसी जगह पर हुआ था, जहां चाय के मजदूर रहते हैं. यह स्थान एक पहाड़ी के शीर्ष पर है. स्थानीय विधायक भी मौके पर जा रहे हैं. सभी आपातकालीन सेवाओं को वहां लगा दिया गया है.”
इस बीच, क्षेत्र के निवासी पार्थसारथी ने मीडिया को बताया कि उन्हें करीब 80 श्रमिकों और उनके परिवारों द्वारा बसाई गई तीन लाइनों के बारे में पता था. लेकिन वह ये नहीं जानते कि जब भूस्खलन हुआ था तब वहां कितने लोग थे. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण कई श्रमिक अपने घरों पर थे.