बड़ी ख़बर: केजरीवाल पैसे लेकर दूसरी पार्टी में गए….

दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी (आप) के नवनिर्वाचित पार्षदों से पहली मुलाकात में पार्टी संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नसीहत दी है कि दूसरी पार्टियों से पैसे लेकर अगर आप को धोखा दिया तो पैसा फबेगा नहीं। भगवान पीड़ा देकर सारे पैसे खर्च करवा देगा।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व पार्टी के पूर्व दिल्ली प्रदेश संयोजक दिलीप पांडेय के साथ केजरीवाल अपने आवास पर पार्षदों के साथ बैठक कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने पार्षदों को पार्टी नहीं छोड़ने की शपथ भी दिलाई।
केजरीवाल ने कहा कि नगर निगम पर दलबदल कानून लागू नहीं होता। ऐसे में दूसरी पार्टियां पैसा देकर तोड़ने की कोशिशें करेंगी। लेकिन आप एक पवित्र आंदोलन से निकली पार्टी है।
यह भी पढ़े: अभी-अभी: नार्थ कोरिया ने व्हाइट हाउस को गिराया
अगर किसी ने धोखा दिया तो समझना कि लोगों की उम्मीद और भगवान को भी धोखा दे रहे हो। इससे सुखी नहीं रह पाओगे। पैसे फबेंगे नहीं। भगवान सारे पैसे वापस ले लेगा। इस दौरान पीड़ा भी होगी। अगर कोई प्रलोभन देता है तो उसका स्टिंग कर लेना। बाद में उसे सार्वजनिक किया जाएगा।