केंद्रीय लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष की मासिक तनख्वाह लगभग तीन गुना बढ़ा दी गई|

केंद्रीय लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष की मासिक तनख्वाह लगभग तीन गुना बढ़ा दी गई है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यूपीएससी के अध्यक्ष और सदस्यों की सैलरी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. नए नियमों के तहत अब ‘‘अध्यक्ष को प्रतिमाह 2,50,000 रुपये और सभी सदस्यों को प्रत्येक माह 2,25,000 रुपये वेतन प्राप्त होगा.’’ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक सीनियर ऑफिसर  ने बताया कि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए वेतन वृद्धि जरूरी थी. इसके चलते सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के वेतन में इजाफा हुआ है.

उन्होंने बताया कि यूपीएससी प्रमुख का वेतन अब कैबिनेट सचिव के वेतन के बराबर होगा जबकि सदस्यों का मासिक वेतन सचिव स्तर के अधिकारी के वेतन के बराबर होगा.

अब तक यूपीएससी के अध्यक्ष को 90,000 रुपये मासिक वेतन प्राप्त होता था.

Back to top button