केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रणथंभौर में की पूजा-अर्चना, नेशनल पार्क का किया भ्रमण

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने रणथंभौर दुर्ग स्थित प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर में सपत्नीक पूजा-अर्चना की और देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

गणेश दर्शन के बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत ने रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ रणथंभौर बाघ परियोजना के मुख्य वन संरक्षक अनूप के.आर., जिला कलेक्टर शुभम चौधरी और पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता भी मौजूद रहे। पिछले कुछ समय से रणथंभौर दुर्ग क्षेत्र और त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बढ़े बाघों की गतिविधियों व पार्क में हुई घटनाओं के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और सुरक्षा एवं प्रबंधन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

मंत्री शेखावत ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाकर दुर्ग की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर दुर्ग की दीवारें क्षतिग्रस्त हैं और जिनसे वन्यजीवों की आवाजाही हो रही है, उन स्थानों का प्रस्ताव बनाकर त्वरित प्रभाव से भेजा जाए ताकि दीवारों की मरम्मत के लिए विशेष राशि स्वीकृत करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि इससे आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

रणथंभौर नेशनल पार्क के भ्रमण के दौरान मंत्री शेखावत ने टाइगर की गतिविधियों को नजदीक से देखा और कैमरे में उनकी तस्वीरें भी कैद कीं। इस रोमांचकारी अनुभव में उनके परिजन भी उनके साथ थे। पार्क की व्यवस्थाओं को लेकर मंत्री ने मुख्य वन संरक्षक और उप वन संरक्षक से चर्चा की और आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि वन्यजीवों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और पर्यटक व स्थानीय लोग पूरी तरह सुरक्षित रहें, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री रणथंभौर वन प्रबंधन को लेकर अधिकारियों के साथ एक अनौपचारिक बैठक भी करने वाले हैं, जिसमें बाघ संरक्षण, पर्यटन प्रबंधन और पार्क की सुरक्षा व्यवस्था जैसे मुद्दों पर मंथन किया जाएगा।

Back to top button