केंद्रीय बजट सौगात से हरियाणा के मेट्रो रेल परियोजनाओं में आएगी तेजी….

केंद्रीय बजट में हरियाणा खासकर राज्य के एनसीआर में पड़ने वाले क्षेत्रों के लिए भी सौगात है। इससे प्रदेश में मेट्रो रेल परियोजनाओं को पंख लगने की उम्मीद जगी है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट में 300 किलोमीटर नई मेट्रो रेल लाइनें बिछाने का प्रस्ताव दिया गया है।
केंद्रीय बजट में मेट्रो की 300 किलोमीटर नई लाइन बिछाने का मिलेगा फायदा
हरियाणा में पहले से करीब एक दर्जन मेट्रो रेल परियोजनाएं चल रही हैं। धन की कमी के चलते राज्य सरकार ने इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए अपनी खुद की एक कंपनी भी बना ली, लेकिन अब केंद्रीय मदद के चलते राज्य सरकार को न तो धन की कमी आड़े आएगी और न ही मेट्रो रेल परियोजनाओं को पूरा करने में किसी तरह की बाधा उत्पन्न होगी।
केंद्रीय आम बजट में बताया गया है कि रेलवे में ढांचागत सुधार के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की जरूरत रहेगी। छोटे शहरों में रेलवे लाइनों का विस्तार होगा। इसके मद्देनजर हरियाणा की मनोहर सरकार राज्य में गठित हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर विकास निगम लिमिटेड को पहले से अधिक मजबूत करेगी। इस कंपनी के अधिकारियों को लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में रहने तथा मेट्रो रेल परियोजनाओं के सिरे चढऩे में आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए जाएंगे।
बजट में रेलवे में विदेशी निवेश बढ़ाने के साथ पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड को भी प्रोत्साहित करने का प्रस्ताव दिया गया है। हरियाणा में भी अब कुछ नई रेलवे लाइनों को पीपीपी मोड के तहत सिरे चढ़ाया जा सकता है। राज्य में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। मेट्रो विस्तार और रेलवे में नए निवेश से राज्य में रेल नेटवर्क पहले से अधिक मजबूत होने की संभावनाएं बन गई हैं।
छह मेट्रो रेल परियोजनाएं होंगी पूरी
हरियाणा सरकार ने दिल्ली के नरेला से सोनीपत के कुंडली, गुरुग्राम से फरीदाबाद, गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से रेलवे स्टेशन, बहादुरगढ़ से सांपला, द्वारका से बाढ़सा के अलावा गुरुग्राम में दक्षिणी पैरीफेरी रोड पर मेट्रो के विस्तार को मंजूरी प्रदान कर रखी है। वर्तमान में देश भर में 600 किमी मेट्रो लाइनें हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री ने 300 किमी नई मेट्रो लाइन बिछाने का प्रस्ताव दिया है। अब नए प्रस्ताव से हरियाणा की छह मेट्रो रेल परियोजनाओं के जल्द पूरा होने की आस है।
——————
सात रेल परियोजनाओं के पूरा होने की आस
हरियाणा में करीब आधा दर्जन रेल परियोजनाओं को सिरे चढ़ाया जाना प्रस्तावित है। यमुनानगर से चंडीगढ़, सोहना से नूंह होते हुए अलवर, फरुर्खनगर से दादरी वाया झज्जर, जींद से हिसार, करनाल से यमुनानगर, भिवानी से महम तथा पलवल से सोनीपत तक रेलवे लाइनें बिछाने की सरकार की योजना है। धन की कमी और ढांचागत सुविधाओं के अभाव में यह काम सिरे नहीं चढ़ पा रहा था। रोहतक से हांसी वाया महम रेलवे लाइन पर पहले से काम चल रहा है। नए बजट से इन परियोजनाओं के जल्द पूरा होने की उम्मीद बंधी है।