‘कृष 4’ का एलान, होगी शाहरुख-रितिक की टक्‍कर

बॉलीवुड में फिल्‍मों के प्रमोशन के लिए तो स्‍टार्स अलग-अलग तरीके निकाल ही रहे हैं अब फिल्‍मों के अनाउंसमेंट के लिए भी अलग तरीके आजमाते दिख रहे हैं. आजकल देशभर में गणपति का रंग चढ़ा हुआ है तो ऐसे में बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है. रोशन परिवार पर भी बप्‍पा का हाथ है.'कृष 4' का एलान, होगी शाहरुख-रितिक की टक्‍कर

राकेश रोशन ने कहा, जब मेरी पत्नी ने मुझे कृष के रूप में बप्पा की तस्वीर दिखाई तो मुझे विश्वास हुआ कि कृष हमारा अपना सुपर हीरो है. इसने मेरे विश्वास को बढ़ाया और मुझे प्रेरणा दी कि मैं कृष-4 बनाऊं.

रितिक रोशन मौत के बाद अपनी आखें करेंगे दान

रितिक ने सोशल मीडिया में गणपति की एक बड़ी सी प्रतिमा का फोटो शेयर किया है, जिसमें बप्पा ‘कृष 4’ का कॉस्ट्यूम पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो पर रितिक ने लिखा, ‘कृष 4 के लिए गणपति का आशीर्वाद. उम्मीद है सभी उत्सव का मजा ले रहे होंगे.’

पहली से आठवीं कक्षा का लर्निंग आउटकम इंडिकेटर सार्वजनिक हुआ

 ‘कृष 4’ इस फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है. बच्चों के बीच बेहद हिट ये बॉलीवुड की पहली सुपर हीरो फ्रेंचाइजी है. ऐसा मानना है ‘कृष 4’ की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और इसे क्रिसमस 2018 पर रिलीज किया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो क्रिसमस पर इस फिल्म की टक्कर आनंद एल राय की फिल्म से होगी, जिसमें शाहरुख खान हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button