कृत्रिम झील और आईलैंड जैसा दृश्य…200 एकड़ में बने इंटरनेशनल वेडिंग सिटी, विदेशी आकर करेंगे शादी

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में 200 एकड़ में इंटरनेशनल वेडिंग सिटी बनाया जाएगा। यहां कृत्रिम झील, आईलैंड, जंगल समेत अन्य संसाधन विकसित किए जाएंगे। दो दिवसीय वेडिंग एक्सपो में इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है।
आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित होटल में दो दिन चले उत्तर प्रदेश वेडिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के वेडिंग एक्सपो-2025 में उद्यमियों ने आगरा में 200 एकड़ जमीन पर इंटरनेशनल वेडिंग सिटी का प्रस्ताव तैयार किया। इसमें रजवाड़ा, मुगल, वैदिक संस्कृति के समन्वय से इंटरनेशनल डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा मिलेगा। इससे विदेशी भी यहां शादी करने के लिए प्राथमिकता देंगे। ये प्रस्ताव प्रदेश-केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
मुख्य अतिथि वेडिंग उद्यमी ऋतुराज खन्ना ने बताया कि प्रदेश सरकार से 200 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। इसमें होटल, हट, कृत्रिम झील, आईलैंड समेत कई अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसमें एक बार में 5-8 शादियों हो सकेंगी। ये सभी विकसित करने में 800-1000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसे वेडिंग उद्यमी वहन करें। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि आगरा में ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा, नदी (यमुना, चंबल, उटंगन, खारी, पार्वती नदी) प्राचीन मंदिर, बगीचा समेत सभी संसाधन हैं। ऐसे में इंटरनेशनल वेडिंग सिटी बनने से आगरा ही नहीं आसपास के जिलों में भी रोजगार बढ़ेगा। इस प्रस्ताव के लिए मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री से मुलाकात भी की जाएगी।
टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा के अध्यक्ष अमूल्य कक्कड़ ने बताया कि हाल ही में इंटरनेशनल वेडिंग कार्यशाला कराई, इसमें थाईलैंड, वियतनाम, यूएई, श्रीलंका समेत कई देशों के वेडिंग प्लानर बुलाए थे। इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए होटल, स्मारक, नदी, धार्मिक महत्व की लोकेशन दिखाकर विदेशियों को आमंत्रित भी किया है। एक्सपो में संदीपन बोस, रजनी देव नैयर, हरि सुकुमार, राजेश चक्रवर्ती, सौरभ सिंघल, विमल गोयल, रिचा भदौरिया, सनी गुप्ता, सीपी चौधरी आदि ने भी व्याख्यान दिए।
ये होंगी विशेषताएं:
कृत्रिम झील, वाटर पार्क, आईलैंड।
सफारी लुक के लिए जंगल।
रजवाड़ा, मुगल और वैदिक साइट।
इंग्लिश गार्डन एवं विंटेज सेटअप।
बहुव्यंजन रेस्टोरेंट, रूफटॉप लाउंज।
एसी हट, होटल, गार्डन और ओपन एरिया।
ताज इंस्पायर्ड रोमांस पवेलियन।
आगरा के स्वाद को भुनाने पर भी दिया जोर
तरुण अग्रवाल, अनिल गिरधर, गोल्डी भसीन, राजेश गोयल, पंकज अग्रवाल, स्वप्निल और अतिन ने कहा कि बृज का खानपान भी देश-दुनिया में पसंद किया जाता है। यहां की बेड़ई-कचौड़ी, चाट, पराठा, मूंग की दाल का हलवा, पेड़े, पेठा, लस्सी, गोलगप्पे, गोवर्धन पूजा पर बनने वाले अन्नकूट समेत कई स्वादिष्ट खाद्य सामग्री हैं। शिखा जैन, आरती गुप्ता, अक्षिता बत्रा, रचना अग्रवाल और प्रेरणा अग्रवाल ने दूल्हा-दुल्हन के मेकअप, कपड़ों की डिजाइन समेत अन्य पर चर्चा की।