कृति और टाइगर ने दी एक-दूजे को बधाई, पूरे किए 5 साल

अभिनेत्री कृति सेनन ने बॉलीवुड में अपने पांच साल पूरे किए और इस मौके पर कृति ने कहा कि उनके पहले सह-कलाकार के लिए उनके दिल में हमेशा एक सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा. जी हाँ, आप सभी को बता दें कि कृति ने साल 2014 में रोमांटिक थ्रीलर फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इस फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आईं थीं. वैसे यह टाइगर की भी डेब्यू फिल्म थी और कृति ने हाल ही में ट्वीट किया, ”मैंने उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और जुनून को देखा है और मुझे पता था कि वह दर्शकों के होश उड़ा देंगे.”

इसी के साथ उन्होंने लिखा कि ”तुम्हारे लिए मेरे दिल में हमेशा ही सुपर सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा टाइगी! तुम्हें अच्छा काम करते देख मुझे खुशी होती है.” आप सभी को बता दें कि इसी के साथ 28 वर्षीय अभिनेत्री कृति ने टाइगर को बॉलीवुड में पांच साल पूरे करने पर उन्हें पांचवी सालगिरह की बधाई देते हुए कहा, ”@iTIGERSHROFF i feel so happy seeing you fly higher & higher(literally too!) Happy 5year Anniversary Time for Heropanti2?”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button