कूड़ा-कचरा निस्तारण के लिए 15 दिवस में चयनित जमीन उपलब्ध कराएं

गोंडा : नगर निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम के तहत कूड़ा-कचरा निस्तारण के लिए अभी तक जमीन नहीं मिल सकी है। गुरुवार को बुलाई गई मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त देवीपाटन मंडल महेंद्र कुमार ने नाराजगी जताते हुए 15 दिवस में जमीन चयनित करके रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बैठक में कूड़ा निस्तारण के लिए स्थान की उपलब्धता, जन-जागरूकता और जन सहयोग में कमी होना, उपभोक्ता शुल्क वसूलने में कठिनाइयां, रख-रखाव के लिए बजट की व्यवस्था, अनुदान की कमी संबंधी समस्याओं पर चर्चा की गई। आयुक्त ने शहर की सीवर लाइन व नालियों की साफ-सफाई रोस्टर के अनुसार कराने के निर्देश दिए। पेयजल की समीक्षा पाया गया कि मंडल में 105 के सापेक्ष 99 नलकूप कार्य कर रहे हैं। बैठक में आयुक्त ने 14वां वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि, कान्हा पशु आश्रय, आदर्श नगर योजना, पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर योजना, नदी झील, पोखर संरक्षण योजना, अन्त्येष्टि स्थल विकास योजना के बारे में जिलेवार समीक्षा किया। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट राकेश सिंह, ईओ विकास सेन, बलबीर सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button