कुशीनगर में बच्चो से भरी स्कूली बस अचानक नहर में पलटी, कई घायल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाद कुशीनगर में भी शनिवार को स्कूली बच्चो से भरी बस पलटकर छोटी नहर में गिर गई। नहर में बस गिरते ही बच्चो की चीख पुकार मचने लगी। इस हादसे में करीब 10 बच्चे घायल हो गए हैं। बस से निकलते हुए बच्चो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे बच्चे बस से निकलते हुए सड़क पर आते हुए दिखाई दे रहे है।

यह हादसा भयानक था कि बस के गिरते ही बच्चों के चीखने पुकार मचने लगी। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से नहर से बच्चें बाहर निकाले गए। घायल बच्चों को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी सीएससी कप्तानगंज पहुंचाया गया। यह हादसा कप्तानगंज क्षेत्र के बोदरवार रोड पर हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी व बेशीक शिक्षा अधिकारी पहुंचे। करिशेंट स्कूल के बस पलटने की सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक ने दी।

Back to top button