कुलगाम के अखल ऑपरेशन का सातवां दिन, एक आतंकी ढेर, तीन और जवान घायल, अभियान जारी

कुलगाम जिले के अखाल देवसर इलाके में सुरक्षाबलों का अभियान आज लगातार सातवें दिन भी जारी है। अब तक एक आतंकी को मार गिराया जा चुका है। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान लगातार सातवें दिन भी जारी है। अब तक की कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान तीन और जवान घायल हो गए हैं। घायल सैनिकों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच यह ऑपरेशन पिछले कई दिनों से जारी है। इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के मद्देनजर सुरक्षाबल पूरी सतर्कता से अभियान चला रहे हैं। संघर्ष अभी भी जारी है।
पुलिस और सेना के अधिकारी ऑपरेशन को जल्द से जल्द सफल बनाने के लिए लगातार रणनीति बना रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात कुलगाम मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे, जहां चल रहे अभियान की उन्होंने समीक्षा की। उनके साथ कश्मीर के आईजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारी मौके पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।