कुर्ती सिलवाते समय रखें इन बातों का ध्यान

यदि आपको भी कुर्ती सिलवानी है तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। यहां हम आपको इन्हीं बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।

कुर्ती सिर्फ एक पारंपरिक परिधान नहीं, बल्कि भारतीय महिलाओं की स्टाइल और कम्फर्ट का परफेक्ट मेल है। ऑफिस हो, कॉलेज या कोई फेस्टिवल, कुर्ती हर मौके पर पहनने के लिए एक भरोसेमंद विकल्प है। लेकिन जब बात नई कुर्ती सिलवाने की आती है, तो कई बार छोटी-छोटी गलतियां आपके पूरे लुक को बिगाड़ सकती हैं।

दरअसल, सही फिटिंग, फैब्रिक का चुनाव, नेक और स्लीव्स की डिजाइन जैसी बातों का ध्यान न रखा जाए, तो महंगे कपड़े और डिज़ाइन भी फीके पड़ सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि कुर्ती सिलवाते समय कुछ फैशन टिप्स को ज़रूर ध्यान में रखा जाए। अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी अगली कुर्ती सबका ध्यान खींचे, तो आगे दिए गए सुझावों को जरूर पढ़ें।

बॉडी टाइप के अनुसार डिजाइन चुनें

कभी भी सिर्फ ट्रेंड को फॉलो करते हुए कुर्ती की डिजाइन न चुनें। इस बात का ध्यान रखें कि हर डिजाइन हर बॉडी पर अच्छा नहीं लगता। अगर आप पतली हैं तो ए-लाइन या स्ट्रेट कट कुर्ती अच्छी लगेगी, वहीं कर्वी फिगर के लिए अनारकली या प्रिंसेस कट ज्यादा बेहतर होगा।

फिटिंग रखें सही

हमेशा ध्यान रखें कि कुर्ती की फिटिंग एकदम सही होनी चाहिए। न तो ज्यादा टाइट और न ही ज्यादा ढीली कुर्ती आप पर अच्छी लगेगी। ऐसा इसलिए कुर्ती टाइट या ज्यादा ढीली हो तो स्टाइल बिगड़ जाता है। हर बार टेलर को अपना नाप दें, ताकि कुर्ती एकदम परफेक्ट बने।

सही फैब्रिक चुनें

हमेशा मौसम और जगह के हिसाब से कुर्ती के फैब्रिक का चयन करें। जैसे कि कॉटन फैब्रिक ऑफिस के लिए परफेक्ट है, जबकि सिल्क, चंदेरी या रेयॉन पार्टी वियर के लिए बेस्ट हैं। भारी फैब्रिक गर्मियों में असहज लग सकता है, वहीं लिनेन फैब्रिक बारिश के मौसम के लिए सही नहीं है।

नेक और स्लीव्स का डिजाइन फेस कट के अनुसार चुनें

हमेशा नेक और स्लीव का डिजाइन अपने गर्दन के आकार के हिसाब से ही चुनें। जैसे कि राउंड, वी-नेक, या बोट नेक जो भी स्टाइल आपको सूट करे वही सिलवाएं। एक बार चाहें तो ट्राई करके देख लें कि आप पर क्या अच्छा लगेगा।

लंबाई और स्लिट्स का रखें ध्यान

कुर्ती की लंबाई से ही आपकी लंबाई छोटी और बड़ी दिखती है। जैसे कि छोटी हाइट पर बहुत लंबी कुर्ती अच्छा इम्प्रेशन नहीं देती। फ्रंट स्लिट या साइड स्लिट्स से आप मॉडर्न टच भी जोड़ सकती हैं। इसलिए कुर्ती की लंबाई का चयन हमेशा अपने हाइट के हिसाब से ही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button