कुरुक्षेत्र में यमुनानगर के युवक से 9 लाख की ठगी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर यमुनानगर के युवक से 9 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि एजेंट ने वीजा लगवाने और टिकट बुक कराने का झांसा देकर मोटी रकम वसूल ली, बाद में फर्जी एयर टिकट भेजकर टालमटोल करता रहा और अंततः विदेश फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित अंकित निवासी छारी गांव, यमुनानगर ने बताया कि अक्टूबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए उसने करनाल के मंजूरा गांव निवासी विशाल शालू यान से संपर्क किया था। बातचीत के बाद 22 लाख रुपये में ऑस्ट्रेलिया भेजने का सौदा तय हुआ। भरोसा दिलाने के लिए आरोपी ने एफिडेविट भी बनवाया, जिसमें लिखा गया कि अंकित का ऑस्ट्रेलिया का विजिटर वीजा लगेगा। तय शर्तों के अनुसार पहले 1 लाख रुपये देने थे, जबकि शेष राशि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद ली जानी थी।
आरोप है कि विशाल ने वीजा अप्लाई होने और टिकट तैयार कराने का हवाला देकर अलग-अलग समय पर पैसे ऐंठे। पीड़ित ने आरोपी के कहने पर उसकी फर्म के पार्टनर ऋतिक के बैंक खाते में 5 लाख रुपये आरटीजीएस से, 1.10 लाख रुपये गूगल-पे से और 2.90 लाख रुपये नकद दिए। कुछ दिन बाद आरोपी ने व्हाट्सएप पर 28 सितंबर 2025 की दिल्ली-सिंगापुर-सिडनी की एयर टिकट भेजी। जब अंकित ने जांच करवाई तो टिकट फर्जी निकली और उसके नाम पर कोई बुकिंग नहीं पाई गई।
टिकट फर्जी निकलने पर पूछताछ करने पर आरोपी ने कभी रेट ज्यादा होने तो कभी कन्फर्मेशन न मिलने का बहाना बनाकर समय निकालता रहा। पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने अपने पार्टनर का 9 लाख रुपये का चेक दिया और दोबारा फाइल लगाने का भरोसा दिलाया। पीड़ित के अनुसार जानबूझकर 3-4 महीने तक इंतजार कराया गया, जिससे चेक की वैधता अवधि खत्म हो जाए। कुछ समय बाद पता चला कि आरोपी साजिश रचकर विदेश भाग गया है। पीड़ित ने थाना शहर थानेसर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।





