कुरुक्षेत्र: मूकबधिर बच्चों को स्कूल लेकर जा रहे ऑटो को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

एएसपी प्रतीक गहलोत ने भी मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों का हालचाल पूछा। वहीं डीएसपी शहर ओमप्रकाश ने कहा कि पुलिस की कई टीमें आरोपी चालक की तलाश में लगी हुई है।

मूकबधिर बच्चों को स्कूल ले जा रहे एक ऑटो को शुक्रवार करीब साढ़े आठ बजे एक तेज रफ्तार सकोडा कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि ऑटो में बैठे चार बच्चे व चार महिला अध्यापक के साथ एक साहायक महिला व ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर नए बस अड्डे से लघु सचिवालय की ओर जाने वाले रोड पर अकाशवाणी केंद्र के सामने हुई। टक्कर में घायलों को राहगीरों ने बाहर निकाल कर डायल 112 की टीम को सूचना दी और एंबुलेंस के माध्यम से लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल में भेजा गया। जहां सभी का उपचार जारी है, उपचार करने वाले चिकित्सक डॉ. गुंजन ने बताया कि एक बच्चे व ऑटो चालक की हालात नाजुक है। वहीं, टक्कर मारने वाला कार चालक मौके से भाग गया, जिसे कुछ आगे छोड़कर भाग गया। खड़ी मिली कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

वहीं, एएसपी प्रतीक गहलोत ने भी मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों का हालचाल पूछा। वहीं डीएसपी शहर ओमप्रकाश ने कहा कि पुलिस की कई टीमें आरोपी चालक की तलाश में लगी हुई है। डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मामला दर्ज कर लिया गया है, टीम आगे की कार्रवाई करने में लगी हुई है। बता दें कि जिस संस्थान में ये बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं उसे पूर्व जिला उपायुक्त एवं आईएएस रही सुमेधा कटारिया की बहन संचालित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button