कुमार विश्वास ने न्यूज शेयर कर कहा, उन्हें सरकार से नहीं मतलब…जानिए किसे

इस न्यूज क्लिप के साथ ही कुमार ने लिखा है कि शुक्रिया, वैसे भी मुझे सरकारों का नहीं, सरोकारों का बुलावा पसंद है। बता दें कि इस क्लिप में उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष माजिर देवबंदी से संबंधित एक खबर लिखी हुई है।
इस खबर में माजिर ने सरकार पर आरोप लगाया है कि कुमार विश्वास के खिलाफ बोलने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है। माजिर यह भी कहते हैं कि इस कारण से ही अकादमी की पत्रिका में पिछले कुछ महीनों से उनका नाम भी नहीं छप रहा है।
शुक्रिया🙏😀
वैसे भी मुझे सरकारों का नहीं,सरोकारों का बुलावा पसन्द है❤️👍https://t.co/a8omPefzcv… pic.twitter.com/zwIt7StT4I— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 3, 2017
बता दें कि बृहस्पतिवार को दिल्ली के अलीपुर में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई थी जिसमें कुमार विश्वास के पहुंचने पर अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की थी।
हालांकि इसके जवाब में कुमार के समर्थकों ने भी अमानतुल्लाह खान के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया था। इसके अलावा राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान जब पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने उन्हें मंच पर बोलने के लिए आमंत्रित किया तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया था।
बता दें कि कुमार विश्वास ने अमानतुल्लाह को पार्टी से निष्कासित करने के बाद पार्टी की अनुशासन कमेटी ने उन्हें क्लिन चिट देते हुए उनका निलंबन वापस ले लिया था जिसके बाद कुमार विश्वास ने इस मामले पर खुलकर अपना गुस्सा जाहिर किया था।