‘आप’ छोड़ बीजेपी में शामिल होंगे कुमार विश्वास, यहां से लड़ेंगे चुनाव

मेरठ। चुनाव के दौर में काई नेता अपना पाला बदल रहे हैं। अभी हाल ही में बीजेपी के सांसद रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली। वहीं, कांग्रेस के एक बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो गए थे। अब खबर आ रही है कि आम आदमी पार्टी के बड़े नेता और अरविंद केजरीवाल के करीबी कुमार विश्वास बीजेपी पार्टी में शामिल होने का मन बना रहे हैं।
कुमार विश्वास गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से चुनाव लड़ सकते हैं
विश्वास गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से आगामी चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस सिलसिले में उनकी बीजेपी से बातचीत चल रही है। दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने के बाद एक-दो दिनों में इसका एलान हो सकता है। बता दें, इससे पहले विश्वास ने आप के टिकट पर अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गए थे।
इस बारे में औपचारिक ऐलान से पहले विश्वास बीजेपी चीफ अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। यह मुलाकात बीजेपी के लखनऊ स्थित यूपी ऑफिस में हो सकती है। विश्वास ने आप के टिकट पर अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। अब वह गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने को इच्छुक हैं।