कुपवाड़ा के जंगल में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, सेना ने बरामद किया रॉकेट लॉन्चर और एके-47

जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना और हंदवाड़ा पुलिस ने कुपवाड़ा के हफरुदा जंगल में संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त किया। मौके से रॉकेट लॉन्चर, एके-47 गोलियां और अन्य हथियारों के साथ खाद्य सामग्री बरामद हुई, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
भारतीय सेना की 2 राजपूत इकाई ने शनिवार को सुबह हंदवाड़ा पुलिस के साथ मिलकर हफरुदा के पास द्रुद के घने जंगल में तलाशी अभियान चलाया। संयुक्त सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का पता लगाया और एक रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) लॉन्चर, एके-47 और पिस्तौल की गोलियों के साथ विभिन्न खाद्य सामग्री बरामद की।
सूत्रों ने बताया कि इस सफल अभियान ने क्षेत्र में शांति भंग करने के प्रयासों को विफल कर दिया। उन्होंने इस सफलता का श्रेय आतंकवादी गतिविधियों का मुकाबला करने में सुरक्षा बलों के अथक प्रयासों को दिया। हंदवाड़ा में घने जंगल के अंदर बनाया गया था आतंकी ठिकाना रॉकेट लॉन्चर भी मिला। इस अभियान में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने क्षेत्र की सुरक्षा और इसके निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने संकल्प की पुष्टि की।