जब एक कुत्तिया ने ऐसे बचाई अपने मालिक की जान, खबर पढ़कर रो पड़ेंगे आप

अमरीका में भीषण ठंड के कारण अब तक कई लोगों की मौत हाे चुकी है। हालांकि इस भीषण ठंड में एक कुतिया ने अपने मालिक को मरने से बचा लिया। ये पालतू कुतिया कई घंटों तक अपने मालिक के ऊपर लेटे रही। बाॅब पेतोस्की मिशिगन में रहते हैं। थोड़ी दूर जाने पर उनका पैर फिसल गया और वे गिर पड़े। इसके बाद वे उठ नहीं सके और भीषण सर्दी में वहीं पर पड़े रहे।

कैसे बचाई कुतिया ने मालिक की जान:
इस दौरान उनकी पांच वर्षीय गोल्डन रिटरीवर कुतिया केल्सी आ गई । उन्होंने बताया कि सुबह तक मैं बोल भी नहीं पा रहा था। मेरी आवाज बंद हो चुकी थी लेकिन केल्सी ने लगातार भौंकना जारी रखा। बाॅब का कहना है कि दुर्गम परिस्थिति में केल्सी उनके ऊपर आकर लेट गई और उसने शरीर को गर्म रखने में मेरी मदद की। इस दौरान वह लगातार मेरे हाथों और चेहरे को चाटती रही।
लड़के ने गर्लफ्रेंड को दिया पहाड़ी से धक्का, फिर जो हुआ पूरी खबर पढ़कर हो जाओगे पागल
# बाॅब का कहना है कि बर्फ में पड़े रहने के कारण मेरी चेतना जाती रही, लेकिन केल्सी ने भौंकना जारी रखा। नए साल की शाम को जब उनके पड़ोसी रिक वहां पर आए तो उन्होंने बाॅब को वहां पर पड़ा पाया। बाद में बॅाब को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
# रिक से पिता की हालत के बारे में उनकी बेटी को पता चला आैर बाद में बॅाब के रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में बाॅब के कर्इ आॅपरेशन किए गए। मैकलारेन नार्दर्न मिशिगन अस्पताल में उनका आॅपरेशन करने वाले डाॅक्टर चेम काेलेन ने बताया कि कुतिया का उनकी जान बचाने में अहम योगदान है।