कुछ नहीं मिला तो मारुति वैन को ही रोड रोलर बना दिया! 

गोवा के मडगांव के बोरदा इलाके में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में देखा गया कि एक सरकारी कॉन्ट्रैक्टर ने सड़क के गड्ढे भरने के बाद उसे समतल यानी प्लेन करने के लिए रोड रोलर की जगह एक जर्जर मारुति वैन का इस्तेमाल किया. यह दृश्य जिसने भी देखा, वो हैरानी और गुस्से से भर गया.

नियमित रोड रोलिंग की जगह ‘जुगाड़’ तकनीक
आमतौर पर जब सड़क पर गड्ढे भरे जाते हैं तो उसके बाद “रबल सोलिंग” प्रक्रिया होती है, जिसमें हाथ से लगाए गए पत्थरों को रोड रोलर से दबाकर मजबूत आधार तैयार किया जाता है. फिर उस पर हॉटमिक्स डाला जाता है. लेकिन इस मामले में रोड रोलर की जगह एक पुरानी मारुति ओमनी वैन को पत्थरों पर चलाकर ‘जुगाड़ तकनीक’ से सोलिंग की गई.

सड़क सुधार में लापरवाही पर जनता नाराज
स्थानीय निवासी नाराज़ हैं कि जब सड़क को ठीक करने की बात आती है, तो ऐसे गैर-तकनीकी और असुरक्षित तरीकों का इस्तेमाल क्यों किया जाता है. बोरदा में सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क खुदाई से खराब हो गई थी, जिसकी मरम्मत होनी जरूरी थी. लेकिन जिस तरह से रोड रोलर की जगह कार से सोलिंग की गई, वह एक गंभीर लापरवाही मानी जा रही है.

तकनीकी जानकारों की चेतावनी
इंजीनियरों के अनुसार, रोड रोलर का इस्तेमाल इसलिए जरूरी होता है क्योंकि वह मिट्टी को अच्छी तरह दबाकर उसे मजबूत और टिकाऊ बनाता है. इससे सड़क ज्यादा भार सहन कर सकती है और गड्ढों की दोबारा संभावना कम होती है. अगर यह प्रक्रिया ठीक से न की जाए, तो सड़क जल्दी ही खराब हो जाती है.

लोगों के तंज, सरकारी तंत्र पर सवाल
इस वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “PWD ने मडगांव के लिए नई तकनीक वाला रोड रोलर ले लिया है, अब गड्ढे तो गए!” वहीं एक और ने कहा, “सब ठेकेदारों के बीच काम बांटने की वजह से ऐसा होता है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button