कुख्यात सुनील राठी की मां गिरफ्तार, समर्थकों को पुलिस ने लताड़ा

कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी की मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर गिरफ्तारी की खबर सुनते ही रुड़की कोतवाली के बाहर समर्थकों काजमावड़ा लग गया।अाखिर में एस पी देहात सहित पुलिस टीम ने हालात पर काबू पाने के लिए समर्थकों को जमकर लताड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शनिवार को कुख्यात सुनील राठी की मां राजबाला को रंगदारी के आरोप में गिरफ्तार किया।दूसरी ओर राजबाला के गिरफ्तार होने से समर्थक कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इसे देखते हुए आखिर में पुलिस ने समर्थकों को लताड़ना शुरू किया।
लंबे समय से फरार कुख्यात सुनील राठी की मां शनिवार को कोतवाली पुलिस के हात्थे चढ़ गई। रुड़की कोतवाली में कुख्यात सुनील राठी की मां की गिरफ्तारी के बाद पहुंचे समर्थकों को फटकार एस पी देहात सहित पुलिस टीम ने जमकर लताड़ा। इस दौरान चार लोगों को भी हिरासत में लिया गया।





