कुंभ मेले के लिए चाहिए अच्छे संस्कार वाले पुलिसकर्मी, शराब और मांस से रहे दूर; संतों ने कहा-सभी विभाग करे ऐसी पहल

इलाहाबाद. तीर्थ राज प्रयाग में जनवरी महीने में लगने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन कुंभ मेले में शाकाहारी, नॉन अल्कोहालिक और अच्छे आचार-विचार वाले पुलिस कर्मियों को तैनात करने की मांग की गई है। डीआईजी कुंभ मेला ने मांग की है कि उर्जावान, शाकाहारी, सिगरेट और शराब न पीने वाले मृदुभाषी पुलिस कर्मियों की ही कुंभ मेले में तैनाती दी जाये। जिससे पुलिस कर्मी कुंभ मेले की सांस्कृतिक परम्परा और धार्मिक मान्यताओं का ठीक ढ़ंग से पालन कर सकें। मेला प्रशासन अब ऐसे ही पुलिसकर्मियों की तलाश कर रहा है जिनमें ये सारे गुण मौजूद हों। इसके साथ ही ये शर्त भी रखी गई है कि मेला ड्यूटी पर आने वाले पुलिसकर्मियों का चरित्र भी अच्छा होना चाहिए। इस बाबत जिलों में लेटर भी भेज दिया गया है।अच्छे संस्कार रखता हो पुलिस वाला: मेला प्रशासन ने कुंभ में ड्यूटी को लेकर पुलिस वालों का जो क्राइटेरिया तय किया है उसके अनुसार उन्हें सांस्कारिक पुलिसवाला चाहिए। डीआईजी कुंभ मेला केपी सिंह ने इसके पीछे की मंशा के बारे में बताया कि चूंकि मेले में मांसाहार वर्जित होता है और पुलिस मेस में भी शाकाहारी भोजन ही बनता है। ऐसे में शाकाहारी पुलिसकर्मी ही मेले की धार्मिक मान्यताओं और परम्पराओं का ठीक ढ़ंग से निर्वहन कर सकेंगे।कम उम्र वाले पुलिसकर्मियों की है जरूरत: केपी सिंह ने बताया चूंकि मेला जनवरी फरवरी में होना है इसके लिए पूरी मुस्तैदी से काम करने वाला पुलिसवाले चाहिए। इसके लिए पुलिसकर्मियों की उम्र सीमा भी तय की गई है। कांस्टेबल की उम्र 40 वर्ष से नीचे होनी चाहिए, हेड कॉस्टेबल की उम्र 45 वर्ष से नीचे होनी चाहिए, जबकि सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर की उम्र 45 से 55 वर्ष होनी चाहिए।जो कुंभ और माघ मेले में ड्यूटी कर चुके हैं उन्हें मिले प्रायोरिटी: केपी सिंह ने कहा कि हम ऐसे पुलिसकर्मियों को प्रियोरिटी दे रहे हैं जोकि पहले कुंभ मेले और माघ मेले में ड्यूटी की हो। ऐसे पुलिसकर्मी पहले से ट्रेंड होंगे साथ ही आने वाले पुलिसकर्मियों को साधू-संतों से कैसे अच्छे ढंग से पेश आये इसकी भी ट्रेनिंग दी जाएगी। डीआईजी के मुताबिक 2013 के कुंभ मेले में 18 हजार पुलिस फोर्स मेले को मिली। लेकिन इस बाद 24 हजार पुलिस कर्मियों की मांग की गई है। इसके साथ ही इनफोर्समेंट के लिए पैरामिलिट्री और पीएसी को तैनात किया जायेगा। जबकि सिविल पुलिस साफ्ट स्किल और गाइड के रुप में लोगों की सेवा करते नजर आयेंगे।संतों ने कहा सभी विभागों में ऐसी ही पहल हो: परमहंस योगी राजकुमार महाराज के मुताबिक मेले में आने वाले पुलिस कर्मियों के साथ ही मेले में लगे दूसरे सरकारी विभागों के भी ऐसे ही कर्मचारियों की तैनाती होनी चाहिए जो कि शाकाहारी हों और मांस मदिरा के सेवन से परहेज रखते हों। उन्होंने मेला क्षेत्र में भी मांसाहार के साथ ही साथ धूम्रपान और नशे को पूरी तरह से प्रतिबंधित किए जाने की भी शासन और प्रशासन से मांग की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

हर पुलिसवाले की उम्र सीमा तय की गयी है।

Back to top button