किसी ने नहीं ली अफगानिस्तान में मस्जिद के अंदर धमाकों की जिम्मेदारी, अबतक 62 लोगों की मौत

पूर्वी अफगानिस्तान में शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए बम धमाकों में अबतक 62 नमाजियों की मौत हो गई और100 से अधिक घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट उस वक्त हुआ जब जुमे (शुक्रवार) की नमाज के लिए मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे थे. इन धमाकों की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है.

विस्फोट में मस्जिद की छत पूरी तरह से ढही

नांगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोग्यानी ने बताया कि हस्का मेना जिले के जाव दारा इलाके की मस्जिद के अंदर कई विस्फोट हुए. विस्फोट में मस्जिद की छत पूरी तरह से ढह गई. नांगरहार की प्रांतीय परिषद के सदस्य सोहराब कादरी ने बताया कि सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें से कई की हालात गंभीर है. ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

बलूचिस्तान में नाकाम हुआ बड़ा आतंकी हमला, आतंकी ने खुद को बम से उड़ाया

मौलाना धार्मिक संदेश दे रहे थे, तभी हुआ धमाका

इलाके के लोगों ने बताया कि मस्जिद पूरी तरह से नष्ट हो गई है. स्थानीय पुलिस के कर्मचारी तेजाब खान ने कहा कि जब मौलाना धार्मिक संदेश दे रहे थे, उसी समय अचानक एक जोर के धमाके के साथ उनकी आवाज बंद हो गई. जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि लोग मलबे से शवों और घायलों को निकाल रहे हैं.

यह साफ नहीं हो सका है कि वारदात के लिए कौन जिम्मेदार है. समाचार एजेंसी टोलो के अनुसार, तालिबान ने कहा है कि इस जघन्य घटना से उसका कोई संबंध नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button