किसान कर्जमाफी के लिए सिंचाई घोटाले के पैसे क्यों नहीं देते अजीत

मुंबई. मुंबई महानगर पालिका के 60 हजार करोड़ रुपए के फिक्स डिपॉजिट पर वरिष्ठ राकांपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने लगातार दूसरे दिन निशाना साधा। घाटकोपर हादसे के बाद अजीत पवार ने बीएमसी में सत्ताधारी बीएमसी पर तंज कसा और कहा कि लोग कीड़े मकोड़े की तरह मर रहें हैं। बीएमसी बैंक में पैसे रखकर ब्याज कमा रही है। उसे इस रकम का इस्तेमाल शहर की बेहतरी के लिए करना चाहिए। नाराज शिवसेना विधायक सुनील प्रभु ने अजीत पवार पर तंज कसते हुए घोटाले का पैसा लोगों की मदद के लिए देने को कहा।
किसान कर्जमाफी के लिए सिंचाई घोटाले के पैसे क्यों नहीं देते अजीत
 
अजीत पवार ने लगातार दूसरे दिन मुंबई महानगर पालिका के पैसे बैंक में रखे होने पर सवाल उठाया। इससे नाराज शिवसेना विधायक सुनील प्रभु ने अजित पवार के कथित घोटाले का मुद्दा उठाया।
 
बुधवार को मंत्रालय स्थित पत्रकार कक्ष में प्रभु ने कहा कि तकनीकी वजहों से बैंक में रखा सारा पैसा निकाला नहीं जा सकता यह पैसा दूसरे लोगों का है और बतौर डिपॉजिट रखा गया है। अजित पवार के कार्यकाल में हुए कथित घोटाले के मामले में निशाना साधते हुए प्रभु ने कहा कि उन्हें वह पैसा लोगों के लिए देना चाहिए।
 
प्रभु ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री के साथ आधी रात को जिन लोगों ने बैठक की उन्हें इसका खुलासा करना चाहिए कि इसका मकसद क्या था और अदृश्य हाथ किसके हैं।
 
विधान परिषद में गोर्हे-राणे में हुई नोंकझोंक
मुंबई के घाटकोपर में चार मंजिला इमारत गिरने की घटना पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य नारायण राणे और शिवसेना सदस्य नीलम गोर्हे के बीच नोंकझोंक हो गई।
 
सदन में राणे ने कहा कि इस घटना के लिए मुंबई मनपा की सत्ताधारी शिवसेना जिम्मेदार है। 25 साल में सत्ता में होने के बावजूद शिवसेना ने मुंबई के लिए कुछ नहीं किया।
 
इसके जवाब में शिवसेना की सदस्य गोर्हे ने कहा कि राणे कह रहे हैं कि शिवसेना ने कुछ नहीं किया। लेकिन शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे ने एक काम यह किया कि कोंकण के राणे को उन्होंने मुख्यमंत्री बनाया।
 
गोर्हे के इस बयान के बाद विपक्ष के सदस्य हंगामा करने लगे। फिर राणे ने कहा कि मैं कबूल करता हूं कि मुझे बालासाहब ठाकरे ने मुख्यमंत्री बनाया। लेकिन उन्होंने मुझे ऐसे ही मुख्यमंत्री पद नहीं दिया। मुझमें काबिलियत थी तभी मुख्यमंत्री बनाया।
 
कोई व्यक्ति यूं ही किसी को मुख्यमंत्री नहीं बनाता है। राणे ने कहा कि मैंने शिवसेना में 39 साल तक जो काम किया उतना काम शिवसेना के किसी नेता ने नहीं किया है। यदि किया तो शिवसेना के मंत्री खड़े होकर सदन में बताएं।
 
आप तो शिवसेना छोड़ रहीं थीं, मैंने ही रोका था
शिवसेना सदस्य गोर्हे के पलटवार के बाद राणे ने जवाबी हमला बोला। राणे ने गोर्हे से कहा कि आप तो शिवसेना छोड़कर जा रही थीं। आपको मैंने ही रोका था। मैंने कहा था कि शिवसेना मत छोड़िए आप विधायक बन जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button