किश्तवाड़ हादसा: चिनाब नदी में गिरी बोलेरो, रातभर चली तलाशी अभियान

किश्तवाड़ के कुंतवाड़ा मार्ग पर बीती रात एक बोलेरो गाड़ी हादसे के दौरान चिनाब नदी में गिर गई। रेड क्रॉस और पुलिस की टीम चालक अजय कुमार की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला।
किश्तवाड़ जिले में बीती देर रात कुंतवाड़ा मार्ग पर एक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, एक बोलेरो वाहन हादसे के दौरान चिनाब नदी में गिर गया। हादसे के बाद राहत और खोज अभियान तुरंत शुरू किया गया।
रेड क्रॉस की टीम और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अब तक न तो वाहन बरामद हुआ है और न ही कोई व्यक्ति मिला है। दुर्घटना में शामिल चालक अजय कुमार की खोज जारी है। सुरक्षा बल और राहत टीमें रातभर आसपास के इलाकों में गहन तलाशी अभियान चला रही हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी हादसे की जानकारी देने और किसी सुराग के मिलने पर तुरंत सूचित करने की अपील की है।





