किशनगंज पुलिस पिटाई मामला; DGP के निर्देश पर CID करेगी जांच, पूर्व विधायक ने की थी शिकायत

किशनगंज ज़िले में जिला परिषद प्रतिनिधि आसिफ रेजा की कथित पुलिस पिटाई के मामले की जांच अब CID को सौंप दी गई है। यह निर्णय बिहार पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने गुरुवार को लिया। यह कार्रवाई कोचाधामन के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम की ओर से दी गई शिकायत के बाद की गई है। मामला 28-29 जून की रात का है। जानकारी के अनुसार, बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एक बाइक जब्ती के मामले में सादिक नामक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया था। इस पर जिला परिषद सदस्य आसिफ रेजा थाने पहुंचे और पुलिस से बहस के बाद सादिक को रिहा करवा दिया गया।
आरोप है कि इसके कुछ घंटों बाद, 29 जून की रात करीब 1 बजे पुलिस बल आसिफ रेजा के घर पहुंचा और उन्हें थाने ले जाकर झूठे मुकदमे में फंसाया। इसी दौरान पुलिस पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप है। बाद में उन्हें जेल भेज दिया गया। इस घटना के बाद से ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम लोग आसिफ रेजा की रिहाई की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने DGP से मुलाकात कर बहादुरगंज थानाध्यक्ष और अपर थाना अध्यक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए DGP ने इसे CID को सौंपने का निर्णय लिया। पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।