किचन में खाना बना रही थी महिला, तभी अचानक से फटा प्रेशर कुकर और टूटकर गिरी चिमनी

वीडियो की शुरुआत में सबकुछ बिलकुल रोजमर्रा जैसा दिखता है। महिला गैस के पास खड़ी होकर सब्जियां काट रही होती है, बगल में चूल्हे पर कुकर चढ़ा हुआ है और सिटी की आवाज आती रहती है। कुछ सेकंड तक सब कुछ नॉर्मल लगता है, लेकिन अचानक से कुकर में जोरदार धमाका होता है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए। वीडियो में एक महिला अपने किचन में बड़ी ही नॉर्मल तरीके से खाना बना रही होती है, लेकिन अगले ही पल जो कुछ होता है, वो किसी भयानक सपने से कम नहीं. दरअसल, खाना बनाते-बनाते अचानक से किचन में रखा प्रेशर कुकर जोरदार धमाके के साथ फट जाता है। ये पूरा हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो की शुरुआत में सबकुछ बिलकुल रोजमर्रा जैसा दिखता है। महिला गैस के पास खड़ी होकर सब्जियां काट रही होती है, बगल में चूल्हे पर कुकर चढ़ा हुआ है और सिटी की आवाज आती रहती है। कुछ सेकंड तक सब कुछ नॉर्मल लगता है, लेकिन अचानक से कुकर में जोरदार धमाका होता है। पलभर में पूरा किचन धुएं से भर जाता है और चारों ओर बिखराव दिखने लगता है।

अचानक से किचन में फट जाता है प्रेशर कुकर

धमाका इतना जबरदस्त होता है कि किचन में लगी चिमनी तक टूटकर नीचे गिर जाती है। कुकर में जो कुछ पक रहा था, वो चारों ओर फैल जाता है। दीवारों, छत और फर्श पर हर जगह खाना चिपक जाता है। जैसे ही धमाका होता है, महिला डरकर पीछे हटती है और किसी तरह वहां से भाग जाती है। ये उसकी किस्मत ही थी कि वो ठीक वक्त पर पीछे हट गई नहीं तो हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।

वीडियो पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. किसी ने लिखा, “भगवान का शुक्र है कि महिला समय रहते बच गई,” तो किसी ने कहा, “किचन में काम करते समय थोड़ा भी लापरवाह होना खतरनाक हो सकता है।” एक यूजर ने तो मजाक में लिखा कि “कुकर भी अब एक्सप्लोसिव हो गए हैं।” वहीं, कई लोगों ने इस वीडियो को चेतावनी के तौर पर शेयर किया ताकि लोग किचन में काम करते समय सावधान रहें। लोगों ने साथ ही कुछ अहम बातें भी याद दिलाईं। जैसे कि कुकर को सात सीटी के बाद बंद कर देना चाहिए। ओवरफिलिंग यानी ज्यादा खाना भरने से बचना चाहिए और पानी की मात्रा भी सही रखनी चाहिए। इसके अलावा अगर कुकर की सीटी या सेफ्टी वाल्व जाम हो जाए तो कुकर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कई बार लोग कुकर की सफाई पर ध्यान नहीं देते, जिससे भाप का रास्ता बंद हो जाता है और हादसा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button